सूचना:- 1) APS विश्वविद्यालय द्वारा Marksheet पर प्रदर्शित रिज़ल्ट के दिनांक से 21 दिन के अन्दर किए गये आवेदनो पर ही विचार किया जावेगा. अन्यथा इस हेतु छात्र स्वयं ज़िम्मेदार होगा |2) मेरे द्वारा Retotling Application में फीस जमा करने के पूर्व, उससे सम्बंधित विभाग से फीस का सत्यापन किया जा चुका हैं यदि जमा किये गएँ शुल्क में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती हैं तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा / रहूगी, तो समस्त प्रकार के Financial नुकसान के लिये मेरी स्वयं की जिम्मेदारी होंगी |
|