Awadhesh Pratap Singh University, Rewa (M.P.)
Directorate of Research
Important Instructions for Ph.D. Applicants (Session 2024–25) - पीएच.डी.
आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश (सत्र 2024–25)
1. General Guidelines (सामान्य निर्देश )
(a) - Apply only if you meet the eligibility criteria as per UGC Ph.D. Regulations.
(a) - केवल वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो यूजीसी पीएच.डी. विनियमों के अनुसार पात्र हों।
(b) - Candidates claiming reservation (SC/ST/OBC-NCL/EWS/MP Domicile/ Differently- Abled) must upload valid supporting documents.
(b) - आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को वैध प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
(C) - Exemption from APSUDET is applicable only to UGC-NET or CSIR-NET qualified candidates. Valid proof must be uploaded.
(c) - केवल UGC-NET या CSIR-NET उत्तीर्ण अभ्यर्थी APSUDET से छूट के पात्र हैं। इसके लिए वैध प्रमाण अपलोड करना आवश्यक है।
2. Information & Identity Accuracy ( जानकारी एवं पहचान की सटीकता )
(a) - Ensure all details provided are correct and verifiable. Misleading or false information will lead to cancellation of candidature and legal action.
(a) - सभी जानकारी सत्य और प्रमाणिक होनी चाहिए। गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।
(b) - The applicant’s name and their parents’ names must exactly match official academic records.
(b) - अभ्यर्थी तथा माता-पिता का नाम शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के अनुसार ही होना चाहिए।
3. Document Upload (दस्तावेज़ अपलोड संबंधी निर्देश)
(a) - Upload clear, legible scanned copies of original documents only.
(a) - केवल मूल दस्तावेजों की स्पष्ट स्कैन प्रतियाँ अपलोड करें।
(b) - Fake or tampered documents will result in disqualification and legal action.
(b) - जाली दस्तावेजों पर अयोग्यता और कानूनी कार्रवाई होगी।
(c ) - Exemption claims must be supported by UGC-NET or CSIR-NET certificates.
( c) - छूट के लिए UGC-NET या CSIR-NET प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
4. University Information for Enrollment (अंतिम डिग्री विश्वविद्यालय की जानकारी)
(a) - If your last degree is from APSU, Rewa, mention it clearly.
(a) - यदि अंतिम डिग्री APSU, रीवा से है तो स्पष्ट रूप से लिखें।
(b) - Mention correctly if from another university in MP or out-of-state.
(b) - यदि अन्य विश्वविद्यालय से है तो उसका सही नाम लिखें।
(c) - This is essential for enrollment generation.
(c) - यह नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक है।
5. Documents required (आवश्यक दस्तावेज़)
(a) - Passport-size photograph and signature.
(a) - पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर।
(b) - UG & PG marksheets and degree certificates.
(b) - यूजी एवं पीजी की अंकसूची और प्रमाणपत्र।
(c) - Reservation-related certificates if applicable.
(c ) - आरक्षण से संबंधित प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
(d) - UGC-NET/CSIR-NET certificate for exemption.
(d) - छूट हेतु UGC-NET/CSIR-NET प्रमाणपत्र।
(e) - NOC from employer, if employed.
(e) - यदि कार्यरत हैं तो नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र।
6. Application Submission (आवेदन जमा करने के निर्देश)
(a) - Fee: ₹2000 (Gen/OBC/EWS), ₹1300 (SC/ST MP domicile) + portal charges.
(a) - शुल्क: ₹2000 (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस), ₹1300 (म.प्र. के एससी/एसटी) + पोर्टल शुल्क।
(b) - Submit application online and ensure fee payment.
(b) - ऑनलाइन आवेदन करें और शुल्क का भुगतान सुनिश्चित करें।
(c) - Send hard copy with self-attested documents to Directorate of Research, APSU.
(c) - स्वप्रमाणित दस्तावेजों सहित हार्डकॉपी अनुसंधान निदेशालय, एपीएसयू में जमा करें।
(d) - Keep a photocopy of the form.
(d) - फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखें।
7. Entrance Test & Interview ( प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार )
(a) - Carry valid photo ID and printed admit card.
(a) - मान्य फोटो आईडी और प्रवेश पत्र साथ लाएं।
(b) - Entry without these documents is prohibited.
(b) - इनके बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
8. Declaration (घोषणा एवं उत्तरदायित्व)
(a) - “I declare that the information provided is true and correct...”
(a) - “मैं घोषणा करता/करती हूँ कि दी गई जानकारी सत्य और सही है...”
9. Contact & Support (संपर्क जानकारी)
(a) - Phone/WhatsApp: 8839684559
(a) - फोन/व्हाट्सएप: 8839684559
(b) - Email: direseapsu@gmail.com / academicapsu@gmail.com
(b) - ईमेल: direseapsu@gmail.com / academicapsu@gmail.com
(c ) - Website: https://apsurewa.ac.in
(c )- वेबसाइट: https://apsurewa.ac.in
10. Communication & Updates ( सूचना एवं अद्यतन )
(a) - During form filling, provide valid WhatsApp number,So that you can be added in the authorized whatsapp group.
(a) - फॉर्म भरते समय वैध व्हाट्सएप नंबर दें, ताकि आपको जानकारी दी जा सके, आपका वैध व्हाट्सएप ग्रुप जोड़ा जा सके |
(b) - Only registered applicants will be added. Misuse will lead to action.
(b) - केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों को जोड़ा जाएगा। दुरुपयोग पर कार्रवाई होगी।
11 - Subject name and Allied Subject Details(विषय और सहायक विषय का विवरण):
(a) Candidate must choose only one main subject.
(a) उम्मीदवारो को केवल एक मुख्य विषय का चयन करना अनिवार्य हैं |
(b) Entrance test will be held only in the selected main subject.
(b) प्रवेश परीक्षा केवल चयनित मुख्य विषय में ही आयोजित होंगी |
(c) No exam will be conducted for Allied Subjects.
(c) सहायक विषयों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी |
(d) Selection of main subject is final and cannot be changed.
(d) मुख्य विषय का चयन अंतिम होगा और इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा |